गाजीपुर, दिसम्बर 14 -- गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर में रक्षा संपदा विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद बेघर हुए असहाय और निर्धन परिवारों की समस्या को उठाया। सांसद ने अनुरोध किया कि ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें आवास या भूमि पट्टा प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उठाए गए मुद्दे पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। सांसद ने बताया कि जब उन्होंने जनहित और गाजीपुर की जनता की अपेक्षाओं को मंत्री के समक्ष रखा, तो उन्होंने प्रत्येक विषय गंभीरता और आत्मीयता से सुना। सांसद ने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने जिलाधिकारी को इस विषय पर पत्र भेजा था। उन्होंने मांग की कि अतिक्रमण हटाए जान...