लखनऊ, जुलाई 5 -- महापौर सुषमा खर्कवाल ने शनिवार को दिल्ली स्थित देश के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान महापौर ने हरियाणा के मानेसर में आयोजित हुए राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय अध्यक्ष सम्मेलन की विस्तृत जानकारी उन्हें दी। साथ ही लखनऊ नगर निगम की प्रस्तुतियों तथा शहर के विकास कार्यों के बारे में बताया। महापौर ने बताया कि यह सम्मेलन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स में 4 और 5 जुलाई को आयोजित हुआ। इसमें देशभर के महापौर, पार्षद, जिला परिषद अध्यक्ष, शहरी नियोजन विशेषज्ञ और नगर विकास अधिकारी शामिल हुए। लखनऊ नगर निगम से महापौर के साथ पार्षद शैलेंद्र वर्मा और अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने भी भागीदारी की। शहरी विकास और नवाचार पर हुआ मंथन सम्मेलन के पहले दिन शहरी विकास में स्थानीय निकायो...