लखनऊ, जुलाई 12 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता विंध्वासिनी कुमार की सेहत का हाल लेने के लिए शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह केजीएमयू पहुंचे। कुछ दिन पहले भाजपा नेता कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मरीज हितों के मद्देनजर रक्षामंत्री ने कुलपति कार्यालय में परिवार के सदस्यों से भेंट की। डॉक्टरों से मिलकर बेहतर इलाज के निर्देश दिए। बीते शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता विंध्वासिनी कुमार (77) को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उन्हें गांधी वार्ड में मेडिकल इंटेसिव केयर यूनिट (एमआईसीयू) में शिफ्ट किया गया। बेड नम्बर छह पर उनका इलाज चल रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उन्हें देखने के लिए शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे पहुंचे। डॉक्टरो ने बताया कि उनका वेंटिलेटर हटा दिया गया है। किडनी का संक्रमण धीरे-...