लखनऊ, जुलाई 9 -- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर व्यापारियों ने बुधवार को हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर उनकी लंबी आयु की कामना की। इस दौरान व्यापारियों ने आम व लड्डू बांटे। साथ ही बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला और महापौर सुषमा खर्कवाल ने रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए। इस अवसर पर उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री अनिल बजाज, लखनऊ व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 10 जुलाई को राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर लखनऊ सहित कानपुर, रायबरली, हरदोई, आगरा, बरेली सहित अन्य जिलों में व्यापारी जरूरतमंदों को कपड़े व फल वितरीत करेंगे। कार्यक्रम में प्रभु जालान, श्याम कृषनानी, सुरेश छबलानी, पुनीत लालचंदानी, अशोक चांदवानी, संजय जसवानी, मन्नू तेजवानी,...