प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता नई दिल्ली के चाणक्य ऑडिटोरियम में हुए समारोह में रक्षा संपदा कार्यालय प्रयागराज को रक्षा मंत्री पुरस्कार से नवाजा गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के हाथों से रक्षा संपदा अधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने पुरस्कार लिया। यह पुरस्कार डिफेंस स्टेट ऑफिस को दिए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने और पांच पुराने बंगलों को खाली कराकर सैन्य प्रशासन को भेजने पर दिया गया। रक्षा संपदा कार्यालय को लक्ष्य तीन हजार 692 एकड़ भूमि के सर्वे का काम दिया गया था, इसे पूरा किया। कार्यालय ने पड़िला में 53.58 एकड़ और गाजीपुर में 64.3412 एकड़ की हवाई पट्टी को कब्जा मुक्त कराया। अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत छह अरब 59 करोड़ 38 लाख, 43 हजार, 567 रुपये बताई गई है। इसके अलावा कार्यालय ने रक्षा भूमि पर अवैध रूप से ...