हाथरस, अगस्त 8 -- हाथरस। पिछले साल की तरह से इस बार भी रक्षाबन्धन का पर्व नौ अगस्त को मनाया जाएगा। जिससे मार्गों पर वाहनों का अधिक आवागमन रहेगा। जिसे लेकर 09 अगस्त 2025 की सुबह 06:00 बजे से समाप्ति तक जिले की यातायात व्यवस्था बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे और कोई घटना घटित न हो। - जलेसर-चामड गेट चौराहा से आने वाले सभी वाहन डीआरबी तिराहा से नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से बाई पास होते हुए आगरा, मथुरा, अलीगढ, कासगंज की ओर जायेंगे। - आगरा की ओर से आने वाले वाहन नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से बाईपास होते हुए बाया हतीसा पुल मथुरा, अलीगढ, कासगंज की ओर जायेंगे। - अलीगढ की तरफ से आने वाले वाहन रूहेरी तिराहा कोतवाली हाथरस गेट से बाईपास होते हुए बाया हतीसा पुल, मथुरा, आगरा की ओर जायेंगे। - सिकन्दरा...