बांका, अगस्त 5 -- बांका। एक संवाददाता श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला पावन पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त को है। रक्षा बंधन को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गई है। महिलाएं व युवतियां भाईयों के लिए रंग बिरंगी राखियां खरीद रही हैं। इधर शिवाजी चौक स्थित काली मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुबोध मिश्रा के अनुसार, इस दिन सूर्योदय काल से दोपहर 3:30 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, बाजारों में रौनक भी बढ़ गई है। बहनें भाई की कलाई के लिए राखियों की खरीद में जुटी हैं, वहीं कई माताएं और युवतियां ऑनलाइन माध्यम से भी राखी मंगवा रही हैं। पौराणिक मान्यता और पूजन विधि रक्षाबंधन "रक्षा" और "बंधन" शब्दों से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है, संबंधों की सुरक्षा का संकल्प। इस दिन बहनें पूजा की थाली सजाकर भाई को तिल...