मुंगेर, जुलाई 27 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। सावन पूर्णिमा के दिन 9 अगस्त को भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लेती हैं। यह त्योहार भाई-बहन के बीच स्नेह, विश्वास और बंधन को मजबूत करता है। रक्षाबंधन को लेकर बाजार में राखी की दुकानें सज गई है। साथ ही लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, यह भाई-बहनों के बीच के संबंध को मजबूत करने का एक खूबसूरत परंपरा भी है। विभिन्न डिजाइनों की रंग-बिरंगी राखियों से पटा बाजार: भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार विभिन्न डिजाइनों एवं रंगों की राखियों से पट गया है। दुकानों में राखी की खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। बहनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अपने बजट और पसंद के हि...