नई दिल्ली, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन का त्योहार हर साल ये एहसास दिलाने आता है कि एक रिश्ता ऐसा भी है जिसमें कोई छल कपट नहीं होता है। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन हर किसी के लिए खास होता है। लोग अपने भाई-बहन के साथ धूमधाम से इस त्योहार मनाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। वहीं अगर आप इस वजह से रक्षाबंधन पर उदास हो जाते हैं कि आपका कोई भाई-बहन नहीं है तो इस बार ऐसा ना करें। अगर आपका कोई भाई या बहन नहीं है तो आप भी पूरे विधि विधान के साथ रक्षाबंधन मना सकते हैं। नीचे विस्तार से जानें कि आखिर आप किस तरह से राखी मना सकते हैं...बहन ना होने पर किससे बंधवाए राखी? अगर आपकी कोई बहन नहीं है तो आप रक्षाबंधन वाले दिन अपने किसी गुरु से राखी बंधवा लीजिए। शास्त्रों के हिसाब से मंदिर के पुजारी अगर रक्षासूत्र बांध दें तो भी आपकी राखी पूरी हो जाएगी। इस बात ...