नई दिल्ली, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के नोंक-झोंक और प्यार भरे रिश्ते को समर्पित है। यूं तो भाई-बहन के अनूठे रिश्ते को शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं है लेकिन रक्षाबंधन का दिन इसे बड़ी खूबसूरती से दर्शाता है। बहनें अपने राजा भैया की कलाई पर राखी बांधती हैं, तो भाई भी अपनी लाडली बहना को रक्षा का वचन देता है। इस खूबसूरत दिन की शुरुआत एक होती है, शुभकामनाओं के साथ। अब स्पेशल दिन है तो शुभकामना संदेश भी तो स्पेशल होना चाहिए, है कि नहीं? तो बस आपका यही काम हम आसान किए देते हैं। यहां से चुनें टॉप संदेश और अपने प्यारे भाई या बहना को भेजकर कहें 'हैप्पी रक्षाबंधन'! 1) राखी का ये त्योहार मुबारक, बहनों को भाइयों का साथ मुबारक, भाइयों को बहना का प्यार मुबारक, रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में, सबको राखी का ये त्योहार मुबारक। 2) मीठे झग...