भोपाल, अगस्त 9 -- आज रक्षाबंधन है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रैफिक का दबाव रहने की संभावना है। पुलिस का मानना है कि प्रमुख बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ हो सकती है। इस आशंका को देखते हुए भोपाल यातायात पुलिस ने पार्किंग और यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं। शहर के प्रमुख बाजार जैसे जुमेराती, चौक बाजार, न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, बैरागढ़ सहित कई क्षेत्रों में अलग-अलग रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।सार्वजनिक वाहन का करें उपयोग भोपाल पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। भीड़ के समय वंदेमातरम् चौक से 10 नंबर मार्केट की ओर जाने वाले वाहन केवल 10 नंबर मार्केट तिराहे से होकर नेशनल अस्पताल तक जा सकेंगे। इसी...