भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन पूर्णिमा पर शनिवार को भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पूरे उल्लास और परंपरागत रीति-रिवाज के साथ मनाया गया। सुबह से ही घरों में पूजा-पाठ और तैयारियों का माहौल रहा। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर उनके लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को आजीवन सुरक्षा देने का वचन दिया। वहीं बहनों ने राखी बांधने के बाद तिलक, आरती और मिठाई खिलाने की परंपरा निभाई। भाइयों ने बहनों को राखी बांधने के बाद उपहार स्वरूप नकद राशि, गिफ्ट, कपड़े आदि दिए। वहीं शहर के कई गली-मोहल्लों में रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घर आना-जाना दिनभर जारी रहा। इस वर्ष पूरे दिन शुभ योग होने के कारण दिनभर रक्षाबंधन का पवित्र और पारिवारिक माहौल बना रहा। शहर के मुख्य बाजार स...