संभल, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व शुक्रवार को चंदौसी का बाजार राखियों और मिठाइयों से सज गया। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व इस बार 9 अगस्त शनिवार को मनाया जा रहा है। पर्व को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं मिठाइयों की दुकानों पर भी सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। बाजारों में रेशम, जरी, मोती और धार्मिक प्रतीकों से सजी राखियों की भरमार रही। कहीं 'ॐ और 'स्वस्तिक अंकित राखियां दिखीं, तो कहीं भगवान गणेश और शिव की आकृतियों वाली राखियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। फुटपाथ से लेकर ब्रांडेड दुकानों तक राखियों की कीमत 10 रुपये से शुरू होकर 200 रुपये तक पहुंची। बहनों ने भाइयों के लिए राखी खरीदने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राखि...