अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन के पर्व में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग सक्रिय हो गया है। मिलावट पर अंकुश लगाते हुए 35 किलो मिठाई नष्ट कराई। इसके साथ ही जिलेभर में मिठाईयों के नौ नमूनें भरे। डीएम संजीव रंजन के निर्देश पर जिले में मिलावटी एवं कम गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों के खिलाफ विशेष छापामार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय दीनानाथ याव के नेतृत्व में टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। अभियान के अंतर्गत मैरिज होम, किराना दुकानों एवं मिठाई प्रतिष्ठानों से सादा घेवर, सोनपापड़ी, बर्फी, बूंदी, रसगुल्ला, घी खाद्य पदार्थों के कुल 09 नमूने लिए गए। जांच के लिए लिए गए इन नमून...