मिर्जापुर, अगस्त 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने मिठाई, दूध, खोया, बूंदी के लड्डू समेत अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए 13 नमूने एकत्र किए और प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिए। निरीक्षण के दौरान कछवा क्षेत्र के बरैनी स्थित सुनील कुमार यादव के प्रतिष्ठान में छेना निर्माण अस्वास्थ्यकर स्थिति में होते पाया गया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब 25 किलो छेना मौके पर ही नष्ट करा दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रयोगशाला रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम ...