मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डाकघरों में हाल ही में नए सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन के बाद सुचारू रूप कार्य नहीं हो पा रहा है। इस कारण पार्सल बुकिंग में काफी समय लग रहा है। कतार में लगने के बाद भी बीच-बीच में सर्वर डाउन होने की वजह से लोग परेशान हैं। स्पीड पोस्ट, खातों से जुड़ी सेवाओं में काफी समय लग रहा है। रक्षाबंधन के ऐन मौके पर सर्वर डाउन की समस्या से राखी की बुकिंग कराने आए महिलाओं को परेशानी हो रही है। उन्होंने घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। डाकघरों में सर्वर स्लो रहने से लोगों राखी एवं जरूरी दस्तावेज स्पीड पोस्ट की जगह कुरियर से भेज रहे हैं। गौरतलब हो कि न्यू इंडिया पोस्ट पहल के तहत डाकघरों में में आईटी प्रणालियों को आधुनिक बनाने के लिए पुराने सॉफ्टवेयर को नए सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 में शनिवार एवं रविवार को बदला गया था। इसके बा...