हल्द्वानी, जुलाई 28 -- हल्द्वानी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने सोमवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर रक्षाबंधन से पहले वेतन देने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि त्योहार के दौरान कार्मिकों को वेतन नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए अगस्त माह के पहले सप्ताह में स्थाई के साथ ही अस्थाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने की मांग की गई। इस दौरान शाखा अध्यक्ष महिला मोर्चा मधु, शाखा अध्यक्ष पंकज कुमार, माया नैथानी, विनय कुमार, सोनू कुमार, विक्रम कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...