इंदौर, जुलाई 2 -- मध्य प्रदेश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी अभी भी पूरी तरह सुलझ नहीं पाई है। हत्या में शामिल आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- अभी तक केस पूरी तरह खुला नहीं है कि सोनम ने कत्ल कराया या नहीं। इसके साथ ही गोविंद ने अपनी बहन सोनम रघुवंशी से मिलने की भी इच्छा जताई। उन्होंने कहा राखी के त्योहार से पहले अपनी बहन से मिलने जाऊंगा। गोविंद ने कहा कि वह अपनी बहन से मिलना चाहते हैं ताकि मामले की सच्चाई का पता लगा सकें। उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस और मीडिया जो कह रही है, वही हम सब मान रहे हैं, लेकिन असल में जुर्म कबूल नहीं हुआ है। गोविंद ने ज्वेलरी वाली बात भी की। उन्होंने कहा कि यह पता ही नहीं है कि सोनम के पा...