हापुड़, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन से अगले दिन भी रोडवेज की बसों में यात्रियों की भीड़ रही। बस स्टैंड, चौराहों पर यात्री बसों का इंतजार करते हुए दिखे। यात्रियों को इंतजार के बाद बसें मिल सकी। वहीं, बहनों ने रोडवेज बसों में मुफ्त सफर किया। रक्षाबंधन से पूर्व रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराने के दावे किए थे, लेकिन रक्षाबंधन के दिन तमाम दावे फेल साबित हो गए। बसों की कमी के कारण बस स्टैंड एवं चौराहों पर यात्रियों ने दो से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उन्हें चौराहों पर इंतजार के बाद ही बसें मिल सकी। रविवार को भी लोकल एवं लंबे रुटों की बसों में काफी भीड़ रही। चौराहों पर इंतजार के बाद ही यात्रियों को बसें मिल पाई। शासन द्वारा रविवार रात्रि 12 बजे तक बहनों के लिए मुफ्त सफर किया गया था। जिसका दिनभर बहनों ने लाभ उठाय...