गुमला, मार्च 22 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रक्षाबंधन सह पर्यावरण मेला के 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर हसदोन बघिमा के जंगल में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं के द्वारा गजाई नदी से जल लेकर पूजा स्थल पर लाया गया।तत्पश्चात जल से शुद्धिकरण कर पूजा अर्चना किया गया और साल के वृक्षों पर सभी ने रक्षाबंधन किया साथ ही जंगल बचाने की शपथ लिया।रक्षाबंधन सह पर्यावरण मेला में मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ अवनीश चौधरी,एसीएफ अमित कुमार सिंह, रेंजर अशोक कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य रश्मि मिंज ने पूजा स्थल पर पूजा अर्चना कर साल वृक्ष पर रक्षाबंधन किया। हसदोन के जंगल में ही मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इको समिति व ग्रामीणो द्वारा वन सुरक्षा से संबंधित नाच गान, और शिक्षाप्रद न...