पूर्णिया, अगस्त 18 -- रूपौली, एक संवाददाता।बीते रक्षाबंधन में ससुराल टीकापट्टी पहुंचे युवक की संदिग्ध स्थित में मौत हो गई। मृतक युवक पूर्णिया के बायसी थानाक्षेत्र के मल्हरिया गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद विश्वास का पुत्र अमित कुमार (33) था। मृतक युवक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप मृतक के ससुराल वाले पर लगाते हुए लिखित आवेदन थाना में दिया है। घटना की सूचना मिलते ही टीकापट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानवीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। वही एफएसएल टीम को सूचना देकर बुलाया गया। मृतक के पिता राजेंद्र प्रसाद विश्वास ने आवेदन में कहा कि रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे सूचना मिली कि हार्ट अटैक से पुत्र की मौत हो गई है। तत्काल परिजनों के साथ पुत्र के ससुराल टीकापट्टी बैदीरा टोला पहुंचे तो देखा कि पुत्र का शव बरामदा ...