बोचहां, अगस्त 11 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में बेकाबू गाड़ी ने पति पत्नी को कुचल दिया जिसमें दोनों क मौत हो गई। बोचहां के आदि गोपालपुर में दरभंगा फोरलेन पर रविवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया। एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दंपती की पहचान बल्थी रसूलपुर पंचायत के भोरहां वार्ड-7 निवासी अशर्फी ठाकुर के पुत्र उपेंद्र ठाकुर (38)व उसकी पत्नी पत्नी किरण देवी (37)के रूप में हुई। स्थानीय मुखिया पति राजीव कुमार यादव ने बताया कि किरण अपने पति के साथ रक्षाबंधन के मौके पर भुसाही स्थित मायके गई थी। वहां से रविवार को घर लौट रही थी, इसी दौरान बाइक सवार दंपती अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। उपेंद्र शर्फुद्दीनपुर गुदरी बाजार में भांती की दुकान लगाकर हसुआ, खुरपी व कुदाल बनाने का काम करता था। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।...