लखीसराय, अगस्त 10 -- चानन, निज संवाददाता। भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन पर स्थानीय मननपुर बाजार में पूरे दिन भीड़भाड़ और जाम की स्थिति देखी गई। कई जगहों पर, खासकर गांधी चौक, भलूई रोड ओर इटौन रोड की स्थिति बेहद खराब रही। सड़क पर फुटपाथी दुकान लगाने के कारण दो पहिए वाहन भी रेंग कर चल रही थी। जाम की वजह से कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हुई। खासकर उन बहनों को जो अपने भाईयों को राखी बांधने जा रही थी। दुकानों के सामने ठेला, बाइक आदि लगाने से सड़क पर पैदल चलने वालों की भीड़ के कारण भी जाम की स्थिति बनी रही। बावजूद स्थानीय प्रशासन कहीं सक्रिय नजर नहीं आएं। प्रशासन की सक्रियता नहीं रहने से हर तबके के लोगों को बाजार में जाम से जूझना पड़ा। लोगों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ठोस रणनीति नहीं बनाए जाने के कारण रोजना इस तरह की नौबत ह...