गढ़वा, अगस्त 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित आरके पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भाई-बहन के प्रेम, रक्षा और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व और सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद अलखनाथ पांडेय ने कहा कि रक्षाबंधन हमें न केवल अपनी बहनों, बल्कि समस्त महिलाओं का सम्मान करने की सीख देता है। उन्होंने बहन की रक्षा के साथ-साथ समाज, देश, पर्यावरण और संस्कृति की रक्षा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि राखी का त्योहार प्रेम, सम्मान और जिम्मेदारी जैसे नैतिक मूल्यों को सिखाने का अवसर प्रदान करता है। छात्र न केवल अपने परिवार में बल्कि पूरे स्कूल परिवार में भी मजबूत बंधन बनाए रखने और एक-दूसरे का साथ देने का महत्व सीखते हैं। राखी उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेने से, छात्रों में सांस्कृतिक विरासत के प्रति ग...