नई दिल्ली, अगस्त 10 -- दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से चोरी का हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां रक्षाबंधन के दिन चोर एक घर से 50 लाख रुपए का सामान ले उड़े। घर के लोग रक्षाबंधन मनाने बाहर गए हुए थे। ऐसे में घर पर कोई भी नहीं था। चोरों ने इसी बाता फायदा उठाया और चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कुछ चोर रेनकोट पहने बिल्डिंग के अंदर घुसते नजर आ रहे हैं। ये लोग बड़ी चालाकी से बिल्डिंग की लाइट बंद करते और अन्य घरों के दरवाजे आगे से बंद करते नजर आ रहे हैं ताकी कोई उन्हें पकड़ ना सके। जिस घर में चोरी हुई उसमें अप्रतिम जयसवाल नाम का शख्स किराए पर परिवार के साथ रहता है। रक्षाबंधल के लिए वह एक दिन पहले अपने घर आगरा चला गय़ा था। 9 अगस्त की शाम को उसे पता चला कि उसके घर का लॉक टूटा हुआ है।...