बागपत, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन पर मना कर घर लौट रही बहनों को भीड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि रविवार को भी रोडवेज बसों में यात्रा फ्री रही लेकिन बसों में अधिक भीड़ के हो जाने से सीट नहीं मिलने से बहनों को परेशानी रही। रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर घर लौट रही बहनों को रोडवेज बसों में भारी भीड़ के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारी भीड़ के कारण महिलाओं को बसों में चढ़ने में भी परेशानी रही। जिसके चलते उन्हें यात्रा के दौरान धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा। सरकार की ओर से बहनों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई थी, लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ के चलते यह सुविधा उनके लिए मुसीबत बन गई। बस अड्डों पर तिल रखने की जगह नहीं थी, और बसों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की का माहौल था। बहुत सी बहनों को बसों में खड़े हो...