पीलीभीत, अगस्त 9 -- चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मझोला में रक्षाबंधन कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन करके किया। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को रक्षाबंधन के त्यौहार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के बंधन का त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो भाई की सुरक्षा और समृद्धि की कामना का प्रतीक है। बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। हर परिस्थिति में उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शालू शुक्ला ने बताया कि जब भगवान श्रीकृष्ण की उंगली में चोट लगी थी तो द्रौपदी ने अपनी साड़ी का टुकड़ा फाड़कर प...