बस्ती, अगस्त 10 -- दुबौलिया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। रामजानकी मार्ग पर दुबौलिया थानाक्षेत्र के शुकुलपुरा के पास शनिवार शाम भाई को राखी बांधने जा रही किशोरी की हादसे में मौत हो गई। वह अपने ममेरे भाई के साथ स्कूटी से राखी बांधने के लिए रिश्तेदारी में जा रही थी। हादसे में स्कूटी चला रहे उसके ममेरे भाई को भी गंभीर चोट आई है। सीएचसी से उसे जिला अस्पताल के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया है। लालगंज थानाक्षेत्र के बाघापार निवासी रामवृक्ष अपने परिवार के साथ नेवासे पर कलवारी थानाक्षेत्र के बेलवाडाड़ में रहते हैं। उनकी बेटी प्रियांशी (16) अपने ममेरे भाई अभिषेक पुत्र रविंद्र के साथ शनिवार को स्कूटी से इसी थानाक्षेत्र के भिउरा में रिश्तेदार के घर राखी बांधने जा रही थीं। बताया जा रहा है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे थानाक्षेत्र के शुकुलपुरा के पास एक बाइ...