संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बनियाबारी में रक्षाबंधन के दिन एक व्यक्ति के घर में चोरी हो गई। बनियाबारी निवासी अभिषेक पांडेय पुत्र कृष्ण मुरारी का आरोप है कि वह रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दिन में पौने बारह बजे अपने परिवार के साथ राखी बांधने एआरटीओ कार्यालय के बगल के मकान में गए थे। वहां से करीब शाम पांच बजे जब परिवार सहित बनियाबारी अपने घर पहुंचे तो देखे कि ऊपर से सीढ़ी का दरवाजा खुला था और घर में सामान बिखरा पड़ा था। जांच पड़ताल किए तो पता चला कि उसके घर से सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी हो गया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि जांच कर घटना की जानकारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...