बागपत, अगस्त 3 -- रक्षाबंधन भाई-बहनों के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाए जाने वाले इस त्योहार पर बहनें भाई की लंबी उम्र, तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए राखी बांधती हैं, और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देता है। इस साल सबसे खास बात यह है कि रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। त्योहार को लेकर बाजारों में काफी उत्साह है और खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। आचार्य गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि आठ अगस्त को दोपहर 2:12 बजे शुरू होगी और नौ अगस्त को दोपहर 1:21 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के कारण रक्षाबंधन का त्योहार नौ अगस्त को मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार, इस दिन पूरे समय राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा क्योंकि भद्रा नौ अगस्त को दोपहर 1:52 बजे सम...