बस्ती, अगस्त 8 -- कप्तानगंज। गड़हा गौतम स्थित रामधनी सिंह नोहर देवी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को रंगोली और रक्षाबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का निरीक्षण गोरखपुर क्षेत्रीय उच्चशिक्षा अधिकारी डॉ. उदयभान ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. आर्येदु द्विवेदी ने कहा ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है। डॉ. पूनम ने प्रतियोगिता के रूपरेखा प्रस्तुत की और संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कराया। कार्यक्रम में डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, डॉ. विद्यावती यादव, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. प्रदीप सिंह सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...