हापुड़, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन पर रोडवेज मुख्यालय द्वारा चालक परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना चलाई गई है। इसमें छह दिन लगातार ड्यूटी करने पर चालक परिचालकों को 1200 रुपये ईनाम धनराशि मिलेगी। वहीं, कार्यशाला के कर्मचारियों के लिए 500 रुपये ईनाम राशि तय है। रक्षाबंधन पर विभिन्न रुटों पर संचालित बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। वहीं, शासन द्वारा भी बहनों के लिए तीन दिन बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी गई है। अब चालक परिचालकों के लिए रोडवेज मुख्यालय द्वारा प्रोत्साहन योजना चलाई गई है। इसमें 6 दिन रोजाना 1800 किलोमीटर बस चलने पर 1200 रुपये ईनाम धनराशि तय है। 1800 किलोमीटर से अधिक बसें चलाने पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर और धनराशि मिलेगी। इसके अलावा कार्यशाला के कर्मचारियों को प्रतिदिन उपस्थित रहने पर एक मुश्त 500 रुपये प्रोत्साहन धनराशि देय होगी।...