फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- फिरोजाबाद। परिषदीय स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों का अनुपात बनाए रखने के लिए चल रही तबादला प्रक्रिया के तहत जिले के 40 शिक्षकों को लाभ मिला है। बेसिक शिक्षा परिषद ने रक्षाबंधन पर्व पर शिक्षकों को मनचाहे स्कूल में तबादला होने का तोहफा दिया है। हालांकि जिन स्कूलों का मर्जर निरस्त किया गया है, उन स्कूलों के शिक्षक अपनी मूल जगह पर ही रहेंगे। जिले में 1827 परिषदीय स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इनमें दो लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। आठ हजार से अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक तैनात हैं। बच्चों और शिक्षकों का अनुपात सही नहीं होने के कारण कहीं पर छात्र संख्या अधिक है तो कहीं शिक्षकों अधिक हैं। इस अनुपात को बनाए रखने के लिए जिले के अंदर तबादलों के माध्यम से दूसरी बार समायोजन की प्रक्रिया अपनाई गई। इसके लिए 23 जुलाई से आव...