बदायूं, अगस्त 4 -- रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को सुगम सफर की सुविधा देने की तैयारी परिवहन निगम के अधिकारियों ने पूरी कर ली है। छह अगस्त से आगामी 10 दिनों तक बसों का स्पेशल संचालन कराया जाएगा, इस अवधि में ड्राइवर कंडक्टरों के लिए प्रोत्साहन स्कीम भी लागू हो सकती है। रक्षाबंधन का पर्व नौ अगस्त के लिए मनाया जाएगा।रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें भाईयों के घर पर उनकी कलाई में रक्षा सूत्र बांधने के लिए जाती हैं।बहनें भाईयों के घर तक पहुंचने के लिये निजी एवं प्राइवेट वाहनों के अलावा रोडवेज बसों पर निर्भर रहती हैं।बदायूं डिपो के एआरएम राजेश पाठक ने रक्षाबंधन के पर्व पर शत प्रतिशत बसें ऑन रोड रखने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि छह अगस्त से स्पेशल संचालन के तहत बसें रूट पर दौड़ने लगेंगी। रक्षाबंधन के दिन सभी बसों से अतिरिक्त फेरे लगवाए जाएंगे।इसके अला...