मुंगेर, अगस्त 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। रक्षाबंधन के अवसर पर 166 जमालपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकट के दावेदार एवं बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव इं. रोहित मणि भूषण की अध्यक्षता में जमालपुर प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान माताओं और बहनों से मुलाकात कर 'माई-बहिन मान योजना की विस्तृत जानकारी दी गई और फॉर्म वितरित किए गए। इस संबंध में रविवार को ई. रोहित ने बताया कि, महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की जाने वाली यह योजना सामाजिक सहभागिता बढ़ाने का मजबूत कदम साबित होगा। मेरे नेतृत्व में 10,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए टीम लगातार काम कर रही है। कार्यक्रम का संचालन मो. नजीर ने किया। इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं ने योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। ई. रोहित न...