पीलीभीत, अगस्त 6 -- पूरनपुर। मुख्यमंत्री ने इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं और बहनों के लिए रोडबेज की यात्रा को निशुल्क किया है। सरकार की इस सेवा का लाभ जोगराजपुर क्षेत्र की महिलाओं को नहीं मिल सकेगा। कारण है कि यहां से चलने वाली एक मात्र रोडबेज की बस बीते एक साल से बंद है। ऐसे में समाजसेवी सहित गांवों के लोगों ने सांसद को पत्र भेजकर पर्व से पहले बस का संचालन कराने की मांग की है। सांसद/ केंद्रीय राज्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शाहजहांपुर डिपो की बस जोगराजपुर से शाहजहांपुर तक तीस साल से नियमित चल रही थी। जो करीब एक साल से बंद चल रही है। इसके चलते लोगों को असुविधा हो रही है। ट्रेन सेवा न होने से यहां के लोगों के लिए मात्र एक बस ही साधन थी। ऐसे में अब शासन ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए जो सौगात दी है उसका भी लाभ क्षेत...