जामताड़ा, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन पर सृजन पब्लिक स्कूल में सैनिकों को समर्पित एक अनोखा आयोजन मिहिजाम,प्रतिनिधि। सृजन पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर गुरुवार को एक विशेष और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने रेलवे सुरक्षा बल के वीर जवानों को राखी बांधकर अपने स्नेह, सम्मान और आभार का प्रतीक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपरा और कर्तव्य निष्ठा से परिचित कराना था। विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाई हुई सुंदर राखियां सैनिकों को बांधी और उनके साहस व सेवा को नमन किया। वहीं विद्यालय की अध्यक्षा सविता तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि "यह केवल एक तत्योहार नहीं, बल्कि बच्चों को यह समझाने का अवसर है कि हमारे देश की रक्षा में लगे वीर जवान ही हमारे अ...