नई दिल्ली, अगस्त 4 -- रक्षाबंधन का मौका बहनों के लिए जरा खास होता है। भैया की कलाई पर राखी बांधने के अलावा, आखिर उन्हें सजने-संवरने का मौका भी तो मिल जाता है। ज्यादातर लड़कियां रक्षाबंधन पर सूट पहनती हैं और सूट में स्टाइलिंग सबसे इंपोर्टेंट है। खासतौर से सूट का दुपट्टा आपने किस तरह ले रखा है, ये आपके ओवरऑल लुक में काफी मायने रखता है। ड्रेपिंग एक्सपर्ट हीना गेहानी ने रक्षाबंधन के लिए स्पेशल दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल शेयर किए हैं, जो आपके सूट लुक को पूरी फेस्टिव वाइब देंगे। तो चाहिए जानते हैं कुछ ड्रेपिंग स्टाइल, जो इस रक्षाबंधन पर ट्राई कर सकती हैं। ये आपको काफी एलिगेंट और अलग हटकर लुक देंगे।बॉर्डर को हाईलाइट करेगा शाही ड्रेप सूट का दुपट्टा हेवी बॉर्डर वाला है, तो आपको उसे हाइलाइट जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप दुपट्टे की प्लीट्स कुछ इस तरह बन...