पूर्णिया, अगस्त 19 -- रूपौली, एक संवाददाता। टीकापट्टी थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के मौके पर ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक पूर्णिया जिला के बायसी थाना अंतर्गत मल्हरिया गांव निवासी अमित कुमार (33) था। मृतक के पिता राजेन्द्र प्रसाद विश्वास के आवेदन पर पुलिस ने अमित की पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है। ग्रामीण इस घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं और सबकी निगाहें पोस्टमार्टम और एफएसएल जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं। इधर, मृतक का ससुराल टीकापट्टी बैदीरा टोला गांव स्थित घर में ताला लटका है और सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं। अपर थानाध्यक्ष राज कुमार राम ने बताया कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तार...