रामपुर, अगस्त 10 -- रामपुर,संवाददाता। बनियाठेर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर आटा पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शाहबाद के करैथी का मझरा निवासी ग्रामीण व उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई । इस दौरान छह महीने की मासूम सकुशल बच गई। सीएचसी से महिला को जिला अस्पताल भेजा, फिर वहां से चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में पिता पुत्री की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उधर,हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया और दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। हादसे के बाद रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गईं। जनपद रामपुर में शाहबाद थानांतर्गत करैथी का मझरा गांव निवासी गौतम (35वर्ष) पत्नी रजनी, तीन वर्ष की बेटी निधि और छह माह की बेटी अ...