लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- खीरी के मझगई में रक्षाबंधन पर ससुराल आए युवक ने शराब के नशे में अपने साढ़ू के परिवार पर चाकू से हमला कर दिया। युवक ने साढ़ू और साली को चाकू मारकर घायल कर दिया। इस दौरान बीचबचाव में आए 13 साल के किशोर पर भी युवक ने चाकू से हमला कर दिया। निघासन सीएचसी में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई जबकि घायल दंपति का इलाज जारी है। वहीं, आरोपी के सिर में भी चोट आई है। वारदात मझगई थाना क्षेत्र के लोनियनपुरवा गांव में हुई। रक्षाबंधन पर दिनेश निवासी त्रिकोलिया अपने परिवार के साथ ससुराल आया था। यहां उसका साढू मनोज कुमार निवासी बांसबोझी थाना सेहरामऊ उत्तरी, पीलीभीत भी शनिवार सुबह पहुंचा। उसके साथ उसकी अपनी पत्नी अनारकली व 13 वर्षीय बेटा विशाल उर्फ छोटू भी था। बताया जाता है कि शनिवार शाम दिनेश कहीं से शराब पीकर आया और नशे में अपने सा...