एटा, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के दिन सड़क हादसों ने त्योहार के रंग को फीका कर दिया। एक-एक कर पांच लोगों की जान चली गई। जबकि चार से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में लोग पोस्टमार्टम पर पहुंच गए। थाना मिरहची क्षेत्र के गांव दतेई निवासी गौरव (34) पुत्र सत्यपाल सिंह रक्षाबंधन पर पत्नी को उसके मायके नगला सुमित थाना जैथरा छोड़ने के लिए गए थे। शनिवार की सुबह वह घर के लिए आ रहा था। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पंवास के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। स्कार्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि गौरव के अलावा वहां पर खड़े किशनवीर, गंगादेवी एवं शीतलादेवी को रौंद दिया। स्कार्पियो चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसमें डाक...