अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, संवाददाता। रक्षाबंधन को लेकर शहर के बाजारों में शुक्रवार को रौनक चरम पर रही। मिठाई की दुकानों से लेकर राखी, गिफ्ट और कपड़ों के शोरूम तक, हर जगह खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। खासतौर पर घेवर की मांग ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। व्यापारियों के अनुसार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या केवल 10 घंटों के अंदर जिले में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का घेवर बिक गया है। सिर्फ घेवर ही नहीं, मिठाई की दूसरी किस्मों की बिक्री भी तेजी पकड़ चुकी है। मिठाई की दुकानों पर घेवर की धूम बाजार में छोटे से लेकर बड़े प्रतिष्ठानों तक घेवर की ढेरों किस्में सज चुकी हैं। सादा घेवर, मलाई घेवर, केसर घेवर से लेकर ड्रायफ्रूट घेवर तक। व्यापारी सुबह 6 बजे से दुकानें खोल रहे हैं और देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। स्थानीय व्यापारी सुरेश बढेरा न...