बाराबंकी, अगस्त 8 -- बाराबंकी। रक्षाबंधन पर्व पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में शुक्रवार से पुलिस विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आठ अगस्त से शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। डायवर्जन के तहत इंदिरा नहर से अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। लखनऊ से अयोध्या जाने वाले वाहन किसान पथ से होते हुए लखनऊ-सुलतानपुर राजमार्ग या पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर जाएंगे। लखनऊ से माती मार्ग होते हुए देवा की ओर और लखनऊ से गोंडा व बहराइच की ओर जाने वाले भारी वाहनों का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। समस्या ह...