बदायूं, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन त्योहार पर गांव के समीप भैंसोर नदी पर लगे भुजरिया विसर्जन मेले में हुई कहासुनी के बाद दूसरे दिन रास्ते में घेरकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल के भाई ने पांच नामजद सहित 15-20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इलाके के गांव तिलिया खाता के रहने वाले डोरीलाल पुत्र रामचंद्र ने बताया कि शनिवार को गांव के समीप भैंसोर नदी पर भुजरिया विसर्जन हो रहा था, जहां पड़ोस के गांव धरमपुर के बाइक सवार कुछ युवक तंज कस रहे थे। जिसका उनके छोटे भाई मनीष ने विरोध किया तो कहासुनी हो गई। मौके पर कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। रविवार की सुबह धरमपुर गांव के चार-पांच बाइकों और ट्रैक्टर से आए लोग मनीष पर रास्ते में हमला कर दिए, जिससे वह घायल हो गया। घायल का उझानी सीएचसी मे...