नई दिल्ली, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन की तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू हो जाती हैं। कपड़े, मिठाई और राखी की शॉपिंग के साथ। लेकिन असली वाइब तो एक दिन पहले आना शुरू होती है, जब बहनें अपने हाथों पर सुंदर सी मेंहदी रचाती हैं। कुंवारी हो या शादीशुदा, हर लड़की रक्षाबंधन के दिन तो कम से कम अपने हाथों पर मेंहदी लगाती ही है। अगर आप भी मेंहदी लगाने वाली हैं, तो आपको कोई थीम सिलेक्ट जरूर कर लेनी चाहिए। इससे आपको सही डिजाइन ढूंढने में भी आसानी होगी और मेंहदी मीनिंगफुल भी लगेगी। तो चलिए देखते हैं रक्षाबंधन पर आप किस-किस थीम की मेंहदी ट्राई कर सकती हैं।भाई-बहन स्पेशल मेंहदी रक्षाबंधन पर आप अपनी मेंहदी में भी भाई-बहन की प्यारी बॉन्डिंग दिखा सकती हैं। जैसे- भाई की कलाई पर राखी बांधती बहन या बहन को गिफ्ट देता भाई। इस डिजाइन के साथ आप ढोल, मिठाइयां, गिफ्ट, हैप...