हापुड़, अगस्त 12 -- रक्षाबंधन पर रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो की बसों में 26573 बहनों ने मुफ्त सफर किया। बहनों ने तीन दिनों तक मुफ्त सफर की सुविधा का लाभ उठाया। करीब 45 लाख रुपये के किराए का मुफ्त सफर किया गया। शासन द्वारा रक्षाबंधन पर बहनों के लिए बसों में मुफ्त सफर किया गया था। 8 से 10 अगस्त तक मुफ्त सफर बसों में रहा। ऐसे में बहनों को काफी राहत मिली। वह बसों में सवार होकर अपने भाईयों के घर पहुंची। तीन दिनों में हापुड़ डिपो द्वारा विभिन्न रुटों पर 26573 बहनों ने मुफ्त सफर किया। इनमें आठ अगस्त को 1358, नौ अगस्त को 11287 और 10 अगस्त को 13928 बहनों ने बसों में मुफ्त सफर का आनंद लिया। बसों में करीब 45 लाख रुपये का मुफ्त सफर किया। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि शासन द्वारा रोडवेज बसों में तीन दिन मुफ्त सफर की सुविधा बहनों को मिली। यहां हापुड़ डिप...