सुल्तानपुर, अगस्त 8 -- दोस्तपुर, संवाददाता। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर दोस्तपुर बाजार इन दिनों रौनक से सराबोर है। बहन-भाई के प्रेम के प्रतीक इस पर्व के लिए बाजार में रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें सजने लगी हैं। छोटी-बड़ी दुकानों पर आकर्षक डिजाइन की राखियां ग्राहकों को लुभा रही हैं। त्योहार के मद्देनज़र मिठाई की दुकानों पर भी खास तैयारी दिख रही है। रसभरी मिठाइयों की महक से बाजार का माहौल मीठा हो गया है। दुकानदारों के मुताबिक त्योहार के करीब आते ही ग्राहकों की आवाजाही में तेजी आने लगी है और खरीदारी का दौर शुरू हो चुका है। हालाँकि, बीती रात हुई मूसलाधार बारिश और जलभराव के कारण अभी बाजार में खरीदारों की भीड़ नहीं उमड़ रही है। दुकानदारों को उम्मीद है कि मौसम सामान्य होते ही बाजार में फिर से चहल-पहल बढ़ जाएगी। दोस्तपुर संवाद के अनुसार दोस्तपुर...