प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन पर्व पर यूपी रोडवेज की बसों में खूब भीड़ रही। परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में 21,33,502 बहनों ने मुफ्त सफर किया, जिसकी टिकट कीमत लगभग 23 करोड़ 86 लाख रुपये रही। मुरादाबाद जिले से सबसे ज्यादा 1,90,645 बहनों ने बसों से यात्रा की, जिसके बाद लखनऊ, मेरठ, हारदोई और गोरखपुर का स्थान रहा। प्रयागराज परिक्षेत्र इस सूची में छठे पायदान पर रहा जहां से 1,24,374 महिलाओं (एक सदस्य के साथ) ने बसों में मुफ्त सफर किया। अनुमान के मुताबिक प्रयागराज क्षेत्र में लगभग 12.79 करोड़ रुपये का टिकट राजस्व परिवहन निगम ने छोड़ दिया। त्योहार के दिन प्रयागराज के सिविल लाइंस, जीटी रोड और फूलपुर बस अड्डों पर सुबह से ही भीड़ रही। जार्जटाउन की नेहा तिवारी ने बताया कि मुफ्त सफर की सुविधा अच्छी पह...