संभल, अगस्त 9 -- यूपी के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी को रक्षाबंधन पर प्रमोशन का तोहफा मिला है। अब वह एडिशनल एसपी बन गए हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रमोशन सूची जारी कर दी गई है। अनुज चौधरी 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं, जो खेल कोटे से चयनित हुए थे। वर्ष 2005 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। बीते वर्ष शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के वक्त अनुज चौधरी चर्चा में आए थे। उनका एक बयान खासा वायरल हुआ था। फिलहाल अनुज चौधरी चन्दौसी सर्किल में सीओ के पद पर तैनात हैं। प्रमोशन के बाद उन्हें अब एएसपी का जिम्मा सौंपा जाएगा।क्यों चर्चा में आए थे अनुज चौधरी अनुज चौधरी का नाम बीते वर्ष तब सुर्खियों में आया जब शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान वह गोली लगने से घायल भी ...